Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो छात्र घायल, एक की हालत नाजुक, रिम्स रेफर

latehar polytechnic student accident

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के लातेहार-डीही मुरुप मार्ग पर रेहड़ा मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कंप्यूटर साइंस के छात्र अर्पित कुमार (रामगढ़) व ओपप्रकाश (पलामू) शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों छात्र मोटरसाइकिल से पॉलिटेक्निक कॉलेज से लातेहार आ रहे थे, इसी बीच रेहड़ा मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंचे युवा नेता अंकित पांडेय व अन्य युवाओं की मदद से दोनों घायल छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ. श्रवण कुमार महतो, ड्रेसर राजदेव और चंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल अर्पित कुमार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

घायल अर्पित कुमार के साथ पॉलीटेक्निक के दो छात्र उसकी मदद के लिए रिम्स गए। जिसमें अभिषेक कुमार और रोहित कुमार का नाम शामिल है।

मौके पर युवा नेता अंकित पांडेय के अलावे पॉलिटेक्निक कर्मचारी हरेंद्र, शंभू, विशाल कुमार, भाजयुमो युवा जिला महामंत्री अश्विनी सिंह, विवेक कुमार चंद्रवंशी, सोनू सिंह, विनोद गुप्ता समेत कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

latehar polytechnic student accident