मानव तस्करी: लातेहार पुलिस ने 6 नाबालिग समेत 9 लोगों को कराया मुक्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
लातेहार : पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छह नाबालिग समेत कुल 9 लोगों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पूर्व में तीन नाबालिग समेत कुल छह लोगों को मुक्त कराया था। बाद में अन्य तीन नाबालिगों को मुक्त कराया गया। एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि गारू थाना क्षेत्र के चोरहा गांव निवासी सकलदीप घासी ने मानव तस्करी निरोधक अधिनियम की धारा 370/371/34 एवं 14 के तहत मामला संख्या 02/2023 दिनांक 02/03/2023 दर्ज कराया था। प्राथमिकी में उन्होंने गांव के एक ठेकेदार समेत चार लोगों पर गांव के तीन वयस्कों और छह नाबालिगों को बहला फुसलाकर हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बेचने का आरोप लगाया था।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी इंद्रजीत सिंह उर्फ सुनील कुमार (ठेकेदार), कमलेश यादव और अनीता देवी (दोनों कमारु, सतबरवा, जिला-पलामू) और संपतिया कुंवर (डबरी, गारू, लातेहार) को गिरफ्तार किया गया है। उसके कहने पर पहले छह लोगों को मुक्त कराया गया। इसमें तीन नाबालिग शामिल थे। मामले के अन्वेषक पुअनि कुमार सुमित यादव (एसएचओ, एएचटीयू) के प्रयासों से शेष तीन नाबालिगों को शिमला और अन्य स्थानों से बरामद कर वापस लाया गया है।
छापामारी में बरवाडीह थाना के पुअनि राहुल कुमार मेहता, आरक्षी श्रीकांत कुमार दुबे व गोलक महतो शामिल थे।