लातेहार पुलिस ने फरार तीन लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लातेहार : सदर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन फरार लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लाल वारंटियों में चंदन कुमार (तरवाडीह, लातेहार) बीरेंद्र सिंह उर्फ़ कुनू सिंह (नावाडीह, कुसुम टोला, लातेहार) रवींद्र राम (सीसी, लातेहार) के नाम शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार लाल व स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच सदर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग इलाकों से तीन फरार लाल व स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अन्य वारंटियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रही है, ताकि वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द हो सके।
इस छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मो शाहरुख, राज रोशन सिन्हा, देवानंद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र महली, नागेश्वर महतो के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।
Latehar Latest News Today