Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

कोडरमा में आयोजित इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में लातेहार के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, जीते 9 गोल्ड समेत 22 मेडल

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : कोडरमा में आयोजित 7वें इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में बरवाडीह प्रखंड के खिलाड़ी लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 9 गोल्ड समेत कुल 22 मेडल प्राप्त किये।

प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में भूपेंद्र सिंह, रामजन्म सिंह, राम चरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमन किस्पोट्टा, स्वामी रश्मि समेत अन्य नाम शामिल है। वहीं सीनियर वर्ग में अंकित किशोर ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

वही सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति के द्वारा गोल्ड, ब्राउन और सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जहां इंटर स्टेट चैंपियनशिप में जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव मदन लाल के साथ-साथ कोच जंग बहादुर सिंह, संगीता टोप्पो, गौतम सिंह और अन्य लोग शामिल थे।

कराटे कोच और एसोसिएशन के सचिव मदन लाल ने कहा कि हमारे जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और आने वाले समय में और अधिक से अधिक मेडल प्राप्त करते हुए जिले के साथ-साथ राज्य और देश स्तर पर आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे हमें पूर्ण विश्वास है।