लातेहार विधायक प्रकाश राम ने अधिकारियों को दी खुली चेतावनी, कहा- कार्यशैली में लायें सुधार वरना बख्शे नहीं जायेंगे
लातेहार: स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने जिले के अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वे आम जनता के लिए काम करें वरना बख्शे नहीं जायेंगे। ये बातें उन्होंने सोमवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
विधायक ने कहा कि जनता की ओर से लगातार शिकायत मिल रही है कि अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। वे जनता के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लायें। उन्होंने कहा कि अगर वे नहीं सुधरे तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि सोमवार को विधायक लातेहार के दौरे पर आये थे। इस दौरान स्थानीय परिसदन में उन्हें आम जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया। मौके पर विधायक के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लातेहार विधायक प्रकाश राम