Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: मेन रोड के युवक पर तेजधार हथियार से हमला, पत्नी से दुर्व्यवहार व लूट का आरोप, मामला दर्ज

Latehar Main Road

हमले में बाईं आंख और गर्दन पर आईं हैं गंभीर चोटें

लातेहार : जिला मुख्यालय के मेन रोड निवासी विनोद कुमार गुप्ता पिता स्व नन्हक साव ने चेकनाका निवासी राकेश प्रसाद पिता शंकर साव पर पत्नी खुशबु देवी के साथ बदसलूकी व लूट का आरोप लगाया है। इस संबंध में विनोद कुमार गुप्ता ने लातेहार सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

दिए गए आवेदन में विनोद ने बताया है कि 13 फरवरी की रात करीब 8:30 बजे मैं अपने मेन रोड स्थित आवास से चेकनाका स्थित आवास पर जा रहा था। इसी बीच बाजारटांड़ जाने वाले मोड़ के पास राकेश प्रसाद वहां आ धमके और मेरी पत्नी से अभद्र व्यवहार करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और गलत नियत से अपनी ओर खींचने लगा।

आगे बताया है कि मेरे द्वारा विरोध किये पर वह मेरी पत्नी के गले में पड़ा सोने का चैन खींच कर पैकेट में रख लिया और तेजधार हथियार से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिससे मेरी बाईं आंख और गर्दन के गंभीर चोटें आईं हैं।

इस बीच मैं और मेरी पत्नी किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। ईश्वर की कृपा थी कि जान बच गयी।

आवेदन में भुक्तभोगी विनोद ने राकेश प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

Latehar Main Road

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar