लातेहार: TSPC और JJMP के बीच गोलीबारी, पुलिस टीम रवाना
latehar breaking news
लातेहार : मंगलवार सुबह दो उग्रवादी संगठनों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पलामू और लातेहार की सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद(JJMP) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(TSPC) के दस्ते के बीच फायरिंग हुई है।
हालांकि इसमें अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दावा किया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दो प्रतिबंधित संगठनों के बीच यह टकराव हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी दस्ते का नेतृत्व गणेश लोहरा कर रहा था। वहीं, गोविंद टीएसपीसी दस्ते का नेतृत्व कर रहा था। गोलीबारी पलामू-लातेहार सीमा पर डोंकी और कोल्डिहा के बीच हुई। इस मुठभेड़ में करीब 48 राउंड फायरिंग की सूचना है।
घटना पलामू जिले के पाकी थाना क्षेत्र और लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र की है। दोनों जिलों के नजदीकी पुलिस थानों से सुरक्षा बलों की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। घटना स्थल लातेहार जिले के अंतर्गत आता है।
एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि दो उग्रवादी संगठनों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
latehar breaking news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar