लातेहार डीसी का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, गाइडलाइन पालन करने की अपील
Latehar DC driver corona positive
लातेहार जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है। रविवार को जिले में कुल 329 लोगों का करोना जांच किया गया। जिसमें एकमात्र लातेहार उपायुक्त अबु इमरान का ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया है।
आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों में गोपनीय कार्यालय, समाहरणालय तथा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स लातेहार में कुल 6 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। इस तरह लातेहार में एक्टिव करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
जिसे देखते हुए लातेहार उपायुक्त इमरान ने जिलेवासियों से अपील किया है कि अतिआवश्यक न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें। घर पर ही रह कर स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें। मास्क का नियमित उपयोग करें, भीड़ भाड़ वाले जगहों में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर साबुन, हैंडवाश या सैनीटाईजर से हाथ को धोते रहें।
उन्होंने कहा है कि सतर्कता, संयम, सावधानी एवं टीकाकरण ही कोविड संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है।
उपायुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी भी बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज व महुआडांड़ के हजारों लोगों ने कोरोना का टीका नही लिया है। उपायुक्त ने वैसे लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो लोग टीका नहीं लिए हैं वे इस सप्ताह टीकाकरण करवा लें।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
Latehar DC driver corona positive