Wednesday, January 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

BREAKING: चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक का अपहरण

फिरौती की रकम वसूल कर छोड़ा

लातेहार : चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक के अपहरण और फिरौती की रकम वसूल कर छोड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला चिकित्सक ने चंदवा थाने में आवेदन भी दिया है.

डॉक्टर के अपहरण व वापस लौटने के बाद से चंदवा थाने में दी गई अर्जी से हड़कंप मच गया है। सोमवार को चंदवा थाना प्रभारी ने सीएचसी प्रभारी महिला चिकित्सक समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की। घंटों सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले एक कर्मचारी ने डब्ल्यूएचओ का डॉक्टर बनकर सीएचसी में कार्यरत एक कर्मचारी से डॉक्टरों की जानकारी ली। सूचना के दौरान महिला चिकित्सक के आवास की जानकारी मिली। उसी रात महिला का अपहरण कर लिया गया था।

जानकारी के अनुसार उसे रामगढ़ ले जाया गया। जहां खाना खिलाने के बाद फिरौती के रूप में ढाई लाख का चेक लिया गया। दूसरे दिन बैंक से राशि की निकासी के बाद वापस छोड़ दिया गया। पुलिस मामले की बारीकियों को समझते हुए तफ्तीश में जुटी है।