Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

अपहृत डॉक्टर सकुशल बरामद, डालटनगंज में किराये का मकान लेकर छिपा रखे थे अपहरणकर्ता, तीन गिरफ्तार

Palamu Doctor Kidnapping News

पलामू : जिले के हुसैनाबाद के ग्रामीण चिकित्सक मो. फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान का अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं ने उसे डालटनगंज में छिपाकर रखा था। चार दिनों की जांच के दौरान तकनीकी सहायता से डालटनगंज के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में छापेमारी कर इसे बरामद कर लिया गया। पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल सात अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अपराधी अभय कुमार सिंह उर्फ मीकू (22) डालटनगंज के हमीदगंज बीएन कॉलेज रोड का निवासी है और उसका अपना घर बिश्रामपुर के नवगढ में है। दूसरा आरोपित प्रिंस कुमार सिंह उर्फ चीकू सिंह (21) है, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान चंदन कुमार सिंह (21) के रूप में हुई है। चंदन और प्रिंस हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के क्रमशः मुबारकपुर एवं ऊपरीकला करमाही का निवासी हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

फरार आरोपियों में दिग्विजय सिंह उर्फ डिक्कू सिंह, अभिषेक पासवान, संकेत एवं एक अन्य शामिल हैं। डॉक्टर को दिग्विजय सिंह उर्फ डिक्कू सिंह के घर में रखा गया था। डॉक्टर को 2 करोड रुपये फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। डॉक्टर के अपहरण की प्लानिंग प्रिंस ने बनायी थी, जबकि अभय अन्य साथियों के साथ मिलकर क्लीनिक से पेट दर्द से पीड़ित रोगी देखने के बहाने डॉक्टर को गाड़ी तक बुलाकर अपहरण कर लिया था।

शुक्रवार की शाम जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि घटना में शामिल अपराधी बिहार में शराब तस्करी मामले में भी शामिल थे। शराब तस्करी के दौरान एक शराब व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया था और उसे झारखंड लाकर 50 हजार रुपये की फिरौती वसूली गयी थी। इस घटना के बाद उनका मनोबल बढ़ गया था और डॉ. रहमान की प्रैक्टिस देखकर उन्होंने उनके अपहरण की योजना बनायी।

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के राजटोली वार्ड नंबर 9 के निवासी डॉ रहमान के बारे में स्थानीय होने के कारण प्रिंस पूरी जानकारी रखता था और उसने ही अपहरणकांड की प्लानिंग की थी। उसने अपने साथ चंदन, अभय सहित अन्य को मिलाया और फिर 26 फरवरी की शाम रोगी देखने के बहाने डॉक्टर के क्लीनिक के पास पहुंचा और झांसे में लेकर डॉक्टर का अपहरण किया और उसे लेकर डालटनगंज में किराया के मकान पर रखा। अपहरण करने के बाद कुछ अपराधी कार से निकले, जबकि बाइक सवार प्रिंस पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनके साथ निकला।

अपहरण की घटना के अगले दिन 27 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे डॉक्टर के ही मोबाइल से फोन कर दो करोड रुपये की डिमांड की गयी और अपहरणकर्ताओं का यह अंतिम कॉल रहा। उसके बाद उन्हें पुलिस ने दोबारा कॉल करने का मौका ही नहीं दिया। हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में हुसैनाबाद के अलावा टाउन थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को बरामद किया।

Palamu Doctor Kidnapping News