Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेश

Karnataka Bajrang Dal कार्यकर्ता की हत्‍या के बाद शिवमोगा में तनाव

Karnataka Bajrang Dal : बजरंग दल (Bajrang Dal) के 26 वर्षीय एक कार्यकर्ता की कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivamogga) में कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई. इस घटना के बाद से ही पूरे शहर में तनाव की स्थिति है.

शिवमोगा (कर्नाटक). – बजरंग दल (Bajrang Dal) के 26 वर्षीय एक कार्यकर्ता की कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivamogga) में कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई. इस घटना के बाद से ही पूरे शहर में तनाव की स्थिति है. एहतियातन शहर में धारा 144 लागू की गई है. पुलिस ने बताया कि भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने हर्ष नामक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. यह शहर बेंगलुरु से करीब 250 किलोमीटर दूर है, जहां हाल ही में हिजाब पहनने को लेकर कुछ महाविद्यालयों में विवाद उत्पन्न हो गया था. हालांकि, रविवार को हुई हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

घटना के बाद हर्ष के समर्थक सड़कों पर उतर आए और अपना आक्रोश जाहिर किया. टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में वे पथराव करते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका निशाना कौन था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र शिवमोगा पहुंचे और कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.