Friday, February 7, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

एसीबी ने की कार्रवाई: चंदवा ब्लॉक के जूनियर इंजीनियर व पंचायत सचिव घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

ACB took big action

लातेहार: बुधवार को पलामू एसीबी ने चंदवा ब्लॉक के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार व पंचायत सचिव नंदकिशोर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों 15वें वित्त की योजना को अंतिम रूप देने के लिए बोदा पंचायत के एक लाभुक से 10-10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे।

लुकुइया निवासी लाभार्थी रूपक चौधरी ने एसीबी से शिकायत की थी कि दोनों ईश्वर गंझू के घर से लेकर स्कूल तक नाली की सफाई और मरम्मत कार्य कराने और अंतिम मंजूरी के लिए 10-10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

शिकायत के बाद एसीबी ने मामले की जांच की। सत्यापन के दौरान एसीबी ने मामले को सही पाया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी दोनों आरोपियों को अपने साथ पलामू ले गई।

एसीबी के डीएसपी केएन राम ने बताया कि सत्यापन के दौरान एसीबी ने मामले को सही पाया। जिसके बाद छापेमारी कर टीम ने दोनों को ब्लॉक परिसर के सामने सरोज नगर स्थित किराए के मकान से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

ACB took big action