Breaking :
||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में JPC का उग्रवादी गिरफ्तार, कोयला व्यवसायी व कंस्ट्रकशन ठेकेदारों से आया था लेवी वसूलने

चतरा : झारखंड प्रस्तुति समिति (जेपीसी) के उग्रवादी बालेश्वर राम उर्फ बालेश्वर भुइयां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पुलिस ने इसके पास से Chemofly यूनिफॉर्म शर्ट छह पीस, Chemofly यूनिफॉर्म फुल पैंट छह पीस, Chemofly पी कैंप छह पीस, Chemofly पैंट ग्रीन बेल्ट छह पीस, थियार का गोली रखने वाला Chemofly पाउच छह पीस, हरे रंग की राइफल सिलिंग थ्री पीस, पिस्टल पाउच एक पीस और पिस्टल कवर एक पीस बरामद किया है।

टंडवा एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि जेपीसी संगठन के लोग टंडवा और आसपास के सीमा थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायियों-कंस्ट्रकशन ठेकेदारों से संगठन के लिए लेवी वसूलने का प्रयास कर रहे हैं।

गुरुवार को सूचना मिली थी कि जेपीसी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के कुछ लोगों को चुंदरू धाम और थापा मोड़ के बीच देखा गया है। सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी के सक्रिय उग्रवादी बालेश्वर राम को चुंदरू धाम के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से संगठन के लिए ली जा रही वर्दी के छह सेट और अन्य सामान बरामद किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि वह पूर्व में कई उग्रवादी मामलों में जेल जा चुका है। इस संगठन से जुड़े अन्य उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।