लातेहार: JJMP उग्रवादियों ने पारा शिक्षक के घर में की तोड़फोड़, मामला दर्ज
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के टुपुखुर्द गांव में गुरुवार की रात जेजेएमपी उग्रवादियों ने पारा शिक्षक के घर में तोड़फोड़ की। उग्रवादियों की इस हरकत से दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी के एरिया कमांडर अपने 5-6 साथियों के साथ पारा शिक्षक जुगल किशोर सिंह के घर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने पारा शिक्षक के घर के बाहर लगे नल, बिजली बोर्ड आदि में तोड़फोड़ की. घर के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद मोटरसाइकिल को अपने साथ ले गए. पारा शिक्षक जुगल किशोर भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि उग्रवादियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया।
पारा शिक्षक का कहना है कि रात करीब 10-11 बजे के बीच जेजेएमपी उग्रवादी आए और दरवाजा खोलने को कहा। दरवाजा नहीं खुलने पर घर के बाहर रखे सामान में तोड़फोड़ की और मोटरसाइकिल भी ले गये। इस मामले में पारा शिक्षक जुगल किशोर सिंह ने सदर थाने में जेजेएमपी उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इस बीच सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि आवेदन मिला है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जेजेएमपी के बजरंगी उर्फ जितेंद्र सिंह अपने 5-6 दस्ते के सदस्यों के साथ पारा शिक्षक के घर पहुंचे और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने रात में ही पहुंचकर मामले की जांच की। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।







Latehar Latest News Today