लातेहार में दो लाख का इनामी JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद
लातेहार में JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार
लातेहार: लातेहार सदर थाना पुलिस ने एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को सेमरियाटांड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी सदर थाना क्षेत्र के सेमरियाटांड़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गत 23 जनवरी की रात करीब 10 बजे जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी, संतोष सिंह, सतेन सिंह, लिटू सिंह, राकेश सिंह उर्फ मोटू व सुकुलदेव उरांव हथियार के साथ सदर थाना क्षेत्र के बेंदी स्थित सेमरियाटांड़ के पारा शिक्षक युगल किशोर सिंह के घर की चहारदीवारी फांदकर उनके आंगन में घुस गये और तोड़फोड़ की। इस दौरान आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल लूटकर ले गये।
एसपी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित पारा शिक्षक युगल किशोर सिंह के आवेदन पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सेमरियाटांड़ गांव के समीप एक ईंट भट्ठा के पास से जेजेएमपी उग्रवादी जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक लोडेड देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार उग्रवादी को जेल भेज दिया गया है।
इस छापेमारी दल में सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, सअनि रविंद महली, उमापद महतो, आरक्षी प्रताप भुईंया, सत्येंद्र उरांव व चौकीदार मुस्लिम अंसारी समेत सैट-1 के सशस्त्र बल शामिल थे।
लातेहार में JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार