झारखंड: प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने दे दी जान
Dhanbad Jharkhand Latest News
धनबाद : धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रेनिंग स्कूल के पास धनबाद कोलकाता ग्रैंड कोड लाइन पर बुधवार की सुबह एक लड़की ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भूली ओपी पुलिस और धनबाद जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृत युवती की पहचान वासेपुर मटकुरिया बस्ती निवासी कलाम अंसारी की बेटी सिमा परवीन (20) के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृत बच्ची के पिता कलाम अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की शाम करीब छह बजे से घर से लापता थी। इसके बाद सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने से उनकी बेटी का पास के ही शोएब कुरेशी नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। इस दौरान युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कई बार उसका यौन शोषण किया। जब उसकी बेटी ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके कारण उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गयी और इसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया। भूली ओपी की पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Dhanbad Jharkhand Latest News