Wednesday, February 12, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

झारखंड में फिर से लग सकता है लॉकडाउन! स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन को दिए सुझाव

jharkhand lockdown corona news

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखकर राज्य में सख्त पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में आगामी 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ स्कूल, काॅलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान, माॅल, रेस्टोरेंट, होटल, पार्क आदि को बंद करने का सुझाव दिया गया है। वहीं, इस दौरान आवश्यक चीजों में पूर्व की तारिख छूट देने की बात कही गई है।

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सचिव को सुझाव संबंधी पत्र दिया है।

पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसको देखते राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव देते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकार को इस पर अमल करने की अपील की है, ताकि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग का आपदा प्रबंधन को सुझाव :-

आगामी 15 जनवरी, 2022 तक पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, जिम और इंडोर स्टेडियम को बंद किया जाय

सभी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध हो

हाट-बाजार में सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन हो

शादी-विवाह, दाह संस्कार और सामाजिक गतिविधियों में वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिले

राज्य में जरूरी दुकानों को छोड़ गैर जरूरी दुकानों को एक-एक दिन छोड़ कर शाम 5 बजे तक खुले

https://thenewssense.in/category/latehar\

https://www.facebook.com/newssenselatehar

jharkhand lockdown corona news