बालूमाथ के गणेशपुर में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन, परिसंपत्तियों का वितरण
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर ग्राम में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर बालूमाथ बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, सीओ आफताब आलम मुखिया सावित्री देवी, LEO मोनिका मींज, जेएसएलपीएस बीपीएम आलोक कुमार, राजद नेता प्रीत लाल यादव आदि ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों तक हर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी आफताब आलम ने कई लोगों को पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, केसीसी ऋण समेत कई योजनाओं से संबंधित स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं सैकड़ो गरीब और असहाय परिवारों के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए कंबल का वितरण किया।
मौके पर बालूमाथ प्रखंड के प्रधान सहायक महेश मोची, पीएम आवास के बीपीओ आशीष कुमार केसरी, बीपीओ मुजफ्फर कमाल, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका कामिनी कुमारी, अनीता देवी, पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ बालूमाथ के प्रखंड कर्मी और पंचायत जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई।