जैक ने रद्द की मैट्रिक की दो विषयों की परीक्षाएं
रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद् ने गुरुवार को मैट्रिक के दो विषयों हिन्दी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द कर दी है। जैक ने 18 फरवरी को पहली पाली में ली गयी हिन्दी के कोर्स ए और कोर्स बी और 20 फरवरी को पहली पाली में होनेवाली विज्ञान की परीक्षा को रद्द किया है।
दोनों विषयों की परीक्षा को रद्द करने को लेकर जैक की ओर से पत्र जारी कर राज्य भर के छात्र और उनके अभिभावकों को सूचना दी है।
वहीं भाजपा ने इसकी आलोचना की है। भाजपा की ओर से विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमारी बाउरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य की झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार में
जेएसएससी और जेपीएससी का प्रश्न पत्र लीक होते होते अब मैट्रिक का प्रश्न पत्र भी लीक होने लगा है। उन्होंने इस घटना काे झारखंड के लिए दुर्भाग्यजनक बताया है और राज्य सरकार से संवेदनशील हाेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
जैक ने रद्द की मैट्रिक की दो विषयों की परीक्षाएं