लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, डीसी को कार्रवाई के निर्देश
DC DEO Latehar news
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार : शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के एक मामले पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान लिया है. मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कार्रवाई करने का निर्देश लातेहार डीसी अबु इमरान को दिया है.
डीसी ने दिया जवाब
शिक्षा मंत्री की ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए लातेहार डीसी अबु इमरान ने जवाब दिया है कि दिनांक 06.02.2022 को पत्रांक-38 के द्वारा कारणपृच्छा की गई है. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी.
शिक्षा विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने लगाया है आरोप
बता दें कि शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर विभाग के ही कम्प्यूटर ऑपरेटर अली अख्तर ने विभाग के डीएसई सह डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर जांच की मांग की थी. जिसपर शिक्षा मंत्री ने जांच का आदेश दिया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मामले पर ट्वीट कर सरकार पर कसे तंज
इधर इस मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जांच करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि डीएसई/डीईओ पर रोज नए गंभीर आरोप लग रहे हैं. हमारी जानकारी के अनुसार कार्रवाई की तो बात छोड़ दीजिए एक शो कॉज भी नहीं हुआ है. आप तो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. कृप्या आरोपों की जांच तो शुरू करवाएं.
क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक से भी की गयी है शिकायत
उन्होंने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को भी ट्वीट पर टैग किया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय लातेहार जिला में फैली व्याप्त भ्रष्टाचार और जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया की ओर से किये जा रहे अवैध वसूली की शिकायत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक लातेहार को किया गया है.
उन्हें यह शिकायत डीएसई लातेहार के अधिकारिक मेल से की गयी है. यह डीएसई कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अली अख्तर की ओर से क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को भेजी गयी है. इस मेल में शिकायत करते हुए कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया अपने कार्यालय में कार्यरत विभिन्न निम्न और वरीय अधिकारियों के माध्यम से वसूली करती हैं.
DC DEO Latehar news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar