रांची में छिनतई की घटनाओं में इजाफा, अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन व अन्य कीमती सामान छीना
रांची : राजधानी में छिनतई की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। अपराधी व बाइकर्स गैंग लगातार छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच शहर के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के समीप दो अपराधियों ने एक महिला से सोने की चेन, बैग, मोबाईल और सोनी की अंगूठी छिनकर फरार हो गये। घटना शुक्रवार की है। इस संबंध में पीडित महिला अपराजिता चौधरी ने थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।
दर्ज एफआइआर के अनुसार महिला डाकघर से वापस हटिया संडे बाजार स्थित घर जा रही थी। इसी दौरान दो अपराधी वहां पहुंचे। एक अपराधी डॉक्टर का पता पूछने के बहाने महिला के समीप आया और उसके मुंह पर पानी का छींटा मारा। इससे महिला को चक्कर आने लगा। इसी दौरान दोनों अपराधियों ने महिला का बैग, गले का 10 ग्राम का चेन, चार ग्राम का अगूंठी, नकद 1500 रुपये, एक मोबाइल, सुकन्या अकाउंट का पासबुक छीनकर फरार हो गये। थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Ranchi Latest Crime News