Friday, February 7, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहाऱ: क्राइम मीटिंग में एसपी ने पब्लिक फ्रेंडली बनकर समस्या समाधान के दिये निर्देश

लातेहार : बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की अध्यक्षता में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल हुए।

इस बैठक में जिले में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने व संभावित ठिकानों पर नक्सल विरोधी अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुई। वही पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी से सभी थाना में घटित तथा लंबित मामलों के बारे में जानकारी ली व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया की थाना क्षेत्र के सभी संदिग्ध नक्सली व अपराधी समर्थक लोगों पर निगरानी रखें व जरुरत पड़ने पर उनपर कानूनी कार्रवाई करें। ताकि थाना क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। वहीं समय-समय पर क्राइम कंट्रोल को लेकर अभियान भी चलाते रहें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को पब्लिक फ्रेंडली बनकर उनकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एएसपी विपुल पांडेय, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, डीएसपी डॉक्टर कैलाश करमाली, इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बबलू कुमार, आशुतोष कुमार, लव कुमार समेत सभी थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी शामिल थे।