Breaking :
||झारखंड में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा

एकतरफा प्यार में बाइक सवार मनचले ने स्कूटी सवार युवती को धक्का देकर मार डाला

रांची : झारखंड के चतरा जिला मुख्यालय में एक मनचले ने एकतरफा प्यार में एक स्कूटी सवार लड़की को मोटरसाइकिल से धक्का देकर मौत के घात उतार दिया। बताया जाता है कि लड़की ने लडके के प्रपोज को स्वीकार नहीं किया तो गुस्से में आकर उसने अपने भाई को स्कूल लेने जा रही लड़की को मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया। इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

लड़की के परिजनों ने बताया कि युवक कई दिनों से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था और लड़की को प्रपोज कर रहा था। लड़की ने उसका प्रस्ताव नहीं माना तो गुस्से में युवक ने अपनी मोटरसाइकिल से लड़की को उस समय धक्का दे दिया जब वह अपने भाई को लाने डीएवी स्कूल जा रही थी।

इस हादसे में घायल लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि धक्का देने वाला युवक भी घायल है। लेकिन इस मामले से बचाने के लिए उसके परिजनों ने उसे रिम्स रेफर करवा दिया है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई शशिकांत ठाकुर व एसआई सिकंदर सिंकू मौके पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गया और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने लाया गया।

बता दें कि मृतक छात्रा साक्षी कुमारी सदर थाना क्षेत्र के सीकिद गांव निवासी शिक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय की पुत्री थी। जो मिशन स्कूल की छात्रा थी। हाल ही में उसे स्कूल से विदाई दी गयी थी। वही धक्का मारने वाला युवक काली मंदिर गौड़ फ्री स्कूल गली का बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर सदर बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ अविनाश कुमार टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।