नक्सल प्रभावित गावों में पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच बांटे गर्म कपड़े व कंबल
लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बुधवार को गारू थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में जरूरतमंदों के बीच ठंढ से बचाव को लेकर गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया।

मौके पर गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज गारू थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव सीमाखास, जयगीर, कोटाम व बकुलाबांध में जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि जिले में चल रही कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर में कई ऐसे लोग हैं जो खुले में रात गुजारते हैं अथवा गरीब तबके के लोग, जो गर्म कपड़े कंबल आदि खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगों की परेशानियों को देखते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
इस मौके पर एसआई शाहिद अंसारी, एएसआई तारापद महतो, आरक्षी मुजफ्फर आलम समेत काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे।