Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेश

जम्मू-कश्मीर में जवानों से भरी बस खाई में गिरी, 7 जवान शहीद, 32 घायल, राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छह जवानों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी से लौट रहे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 38 आईटीबीपी कर्मियों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। घायल छह सुरक्षाकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से श्रीनगर ले जाया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त को समाप्त हुई अमरनाथ यात्रा पर आईटीबीपी के 37 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान ड्यूटी से लौट रहे थे। कथित तौर पर ब्रेक फेल होने के कारण घटना हुई।

जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारी ने कहा कि हताहतों को ले जाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मृतक जवानों के परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था।

राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में आईटीबीपी के जवानों के अनमोल जीवन की दुखद क्षति ने मुझे दुख से भर दिया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।