बालूमाथ में अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
tractor seized
लातेहार: बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के भगिया ग्राम अंतर्गत बड़काबर जंगल के पास छापामारी कर अवैध कोयले से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। उक्त ट्रेक्टर में करीब 3 टन कोयला लदा है। ट्रैक्टर स्वराज कंपनी की है।
बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 379,414, 33/2 खान एवं खनन अधिनियम तथा वन अधिनियम के तहत कांड संख्या 8/2022 दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर किसकी है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही ट्रैक्टर मालिक और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें:
tractor seized
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar