Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में अवैध कोयला लदा पांच हाइवा जब्त, तीन गिरफ्तार

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर बालूमाथ थाना पुलिस ने जरी मोड़ व नगड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर पांच अवैध कोयला लदे हाइवा वाहनों को जब्त किया। जब्त हाइवा में करीब 100 टन अवैध कोयला लदा हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब सात लाख है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र से कुछ हाईवा वाहन अवैध कोयला लेकर निकलने वाली है। जिसके आधार पर दो अलग-अलग टीम गठित की गई और छापामारी किया गया। जिसमें 5 हाईवा वाहन अवैध कोयला के साथ पकड़े गए। इस दौरान तीन वाहन चालक पकड़ गए। जबकि दो वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

प्रेसवार्ता में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर हाइवा वाहन निकलने वाले हैं। जिसके आधार पर दो अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इस दौरान अवैध कोयले के साथ 5 हाइवा वाहन पकड़े गये। जबकि मौके से तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दो वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार वाहन चालकों में बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत नन्द गांव सुहावल निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण राम का पुत्र चितरंजन कुमार, चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र नीरज कुमार महतो व बालूमाथ थाना क्षेत्र के जिपुआ गांव निवासी पदुम यादव के पुत्र जगन्नाथ कुमार यादव शामिल हैं।

मामले में बालूमाथ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 414, खान एवं खनिज अधिनियम आदि के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

छापेमारी अभियान में बालूमाथ पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार निषाद, नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मुख्तार अंसारी के साथ ही अमरवाडीह और थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड पुलिस पिकेट में तैनात जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बालूमाथ की ताजा खबर