Wednesday, March 19, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में आईजी ने कहा- उग्रवाद व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीम वर्क जरूरी

लातेहार : पुलिस सभागार में पलामू आईजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में मंगलवार को अपराध व उग्रवाद नियंत्रण पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले बालूमाथ व लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में अपराध व उग्रवाद नियंत्रण की समीक्षा की गयी। आईजी भास्कर ने बालूमाथ व लातेहार थाना क्षेत्र में उग्रवाद व अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सामूहिक रूप से (टीम वर्क) काम करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मौजूद थे।

लातेहार में पलामू आईजी ने की अपराध समीक्षा
लातेहार में पलामू आईजी ने की अपराध समीक्षा

आईजी ने कहा कि दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में हर हाल में हिंसक घटनाओं को रोकना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बालूमाथ व चंदवा थाना क्षेत्र में जो भी आपराधिक घटनायें घटित हुई हैं। उनमें शामिल सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाये।

उन्होंने आगे कहा कि एनएच-75 के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। इससे पहले लातेहार पहुंचने पर आईजी भास्कर को परिषद भवन में जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बैठक में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी, लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

लातेहार में पलामू आईजी ने की अपराध समीक्षा