लातेहार : अगर आपने कोविड वैक्सीन नहीं ली है तो होटल और लॉज में नहीं मिलेगा कमरा
कोविड वैक्सीन covid vaccine होटल
दूसरे राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड जाँच करने का निर्देश
लातेहार : कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रॉन एवं कोविड संक्रमण के संभावित तीसरे लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। उपायुक्त अबु इमरान ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दूसरे राज्यों से लातेहार जिला में आने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड जाँच कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड का टीका नहीं लिये व्यक्तियों को 4 जनवरी 2022 तक निजी होटल, लॉज में रूम नहीं दिया जाए। उपायुक्त ने इसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार एवं अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को दी है।
उन्होंने निर्देश दिया कि निजी होटल व लॉज में आने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड जाँच करवाएं। उपायुक्त ने कोविड अनुरूप व्यवहार, मास्क प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आमजनों से कोविड से बचाव के लिए टीका लेने की अपील की।
https://www.facebook.com/newssenselatehar