दहेज नहीं देने पर पति ने रचाई दूसरी शादी, फोन पर ही दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची थाने
triple talaq over dowry
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधू ग्राम की एक विवाहिता के पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं किए जाने के बाद दूसरी शादी रचा ली। इसके बाद जब विवाहिता ने जीवन यापन के लिए खर्च मांगा तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। जिसको लेकर पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ बालूमाथ थाने में मामला दर्ज कराया है।
बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधू ग्राम निवासी नाजिया परवीन ने बालूमाथ थाने में अपने पति हकीम खान उर्फ़ गुड्डू के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जो लोहरदगा जिला अंतर्गत कुडू थाना क्षेत्र के मकांडो ग्राम रहने वाला है।
दिए गए आवदेन में नाजिया ने बताया है कि अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार वर्ष 2016 में उसकी शादी हकीम खान उर्फ़ गुड्डू के साथ हुई थी। लेकिन कुछ वर्षों तक ठीक ठाक रहा इसके पश्चात पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित व मारपीट किया जाने लगा। जिससे अजीज होकर वह अपने चार बच्चों के साथ मायके आकर रहने लगी।
आगे बताया है कि इसी बीच उसके पति हकीम ने 24 सितंबर 2020 को दूसरी शादी रचा ली। जब इस बात की जानकारी नाजिया को मिली तो उसने अपने चार बच्चों के जीवन यापन के रूप में खर्च की मांग की तो पति ने नाराज होकर उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इस मामले को लेकर पीड़िता नाजिया ने बालूमाथ थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है।
triple talaq over dowry
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar