Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

लातेहार: महुआडांड़ में तेज रफ़्तार बोलेरो पेड़ से टकरायी, दो युवकों की मौत, मुखिया पति समेत तीन घायल

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रेंगाई टोली के सुग्गी मोड़ के समीप तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

मृतकों की पहचान चैनपुर गांव निवासी नवीन टोप्पो और वाल्टर कुजूर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रेगई पंचायत मुखिया के पति अर्जुन केरकेट्टा, जेम्स कुजूर और आशित कुमार शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद महुआडांड़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। जबकि घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवीन टोप्पो के साथ सभी लोग किसी जरूरी काम से बोलेरो वाहन से लातेहार जिला मुख्यालय गये थे। लातेहार से लौटने के दौरान वे महुआडांड़ के रामपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। इस समारोह में सभी ने जमकर खाया-पीया और फिर वहां से निकलते समय रेंगाई टोली के समीप पेड़ से टकरा गये।

Mahuadand Latehar Latest News