हेरहंज सांसद प्रतिनिधि ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मुलाक़ात कर बिजली से संबंधी समस्याओं से कराया अवगत
लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने मंगलवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता मो शमशाद आलम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
सांसद प्रतिनिधि ने ज्ञापन में बताया है कि प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर 11 हजार विधुत प्रभावित तार गिर जाने से कई अप्रिय घटनाएं घटित हो जाती हैं। जिसे ठीक कराया जाय। साथ ही बिजली की समस्याओ को लेकर वस्तुस्थिति से कार्यपालक अभियंता को अवगत कराया है।
सांसद प्रतिनिधि ने कार्यपालक अभियंता से आग्रह करते हुए कहा कि बालूमाथ से हेरहंज प्रखंड में जगह-जगह पर 11 हजार विद्युत प्रभावित तार झूल रहा है, जिससे बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। इसे तत्काल दुरुस्त कराया जाय।
साथ ही बालूमाथ-हेरहंज मुख्य पथ पर सड़क के बीच से गुजरे 11 हजार विद्युत प्रभावित तार के नीचे जाली लगाने की बात भी कही है। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।
जिस पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया कि कर्मियों से चेक कराया जाएगा। जहां-जहां पर दिक्कते होंगी उसे दुरुस्त कराया जाएगा।मौके पर रामप्रकाश यादव, शमशेर अंसारी मौजूद थे।