खबर का असर: The News Sense की खबर पर सीएम हेमंत सोरेन व कैबिनेट मिनिस्टर चम्पई सोरेन ने लिया संज्ञान, सरकारी सहायता से होगा दिव्यांग गोपाल के बच्चे का इलाज
hemant soren followed thenewssense
लातेहार : आपके न्यूज़ पोर्टल The News Sense की वायरल खबर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कैबिनेट मिनिस्टर चम्पई सोरेन ने संज्ञान लिया है। अब दिव्यांग गोपाल के बच्चे का इलाज सरकारी सहायता से होगा।
मुख्यमंत्री व कैबिनेट मिनिस्टर ने लातेहार डीसी अबु इमरान को दिव्यांग गोपाल के चार वर्षीय बच्चे वात्सल्य को सभी ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए गोपाल के परिवार को हर जरुरी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमत्री के निर्देश के बाद डीसी अबु इमरान ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए लिखा है कि मामले पर संज्ञान लेते हुए गोपाल के परिवार से संपर्क स्थापत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें कि सदर प्रखंड अंतर्गत भूसुर पंचायत के सिंजो गांव निवासी दिव्यांग गोपाल के चार वर्षीय बच्चे के आँख में ट्यूमर हो गया है। जिसके इलाज के लिए वह रांची से पटना तक दौड़ा लेकिन पैसे के अभाव में उसके बच्चे के आँख का ऑपरेशन नहीं हो सका।
इसके बाद वह अपनी समस्या को लेकर The News Sense के एडमिन से संपर्क स्थापित किया। The News Sense ने इसे गंभीरता से लेते हुए उसकी खबर को अपने पोर्टल पर वायरल कर मदद की गुहार लगाईं। जिसके बाद मुख्यमंत्री व कैबिनेट मिनिस्टर ने इसपर संज्ञान लिया।
इधर, सतबरवा के समाज सेवी अतुल कुमार ने इस खबर को सोनू सूद चैरिटी टीम तक पहुंचाया। टीम के सदस्य अभिनेता विशाल लांबा ने भी गोपाल के बच्चे की सहायता करने का आश्वासन दिया है।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar
hemant soren followed thenewssense