लातेहार: शिव शनि मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
लातेहार: शहर के बाजारटांड स्थित शिव शनि मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बाजारटांड़ से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए औरंगा नदी के तट पर पहुंची।
नदी के तट पर आचार्य अनिल मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलशों को पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलशों को मंदिर में लाकर स्थापित किया गया। इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में निर्मल महलका सपत्नीक शामिल हुए।
वार्षिकोत्सव को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज कलश यात्रा निकाली गई। जबकि सोमवार को पूजन व हवन के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्मल महलका ने श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लेकर तन मन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर महंत मनोज दास, महंत भोला दास, अभिषेक उपाध्याय, शंकर साव, कृष्णा प्रसाद, जया कुमारी समेत कई भक्त मौजूद रहे।