BREAKING: बरवाडीह-केचकी रेलवे स्टेशन के बीच चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला
अख्तर/बेतला
लातेहार : सीआईसी सेक्शन के बरवाडीह-डालटनगंज रेलवे लाइन पर आज एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।बरवाडीह-केचकी स्टेशन के बीच कंचनपुर गांव के पास पोल सख्या 268/05.के नजदीक एक चलती मालगाड़ी अचानक दो भागों में बट गयी।

बताया जाता है कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक चलती ट्रेन से अलग हो गए। आनन फानन में गाड़ी के चालक ने गाड़ी को रोक कर इसकी जानकारी बरवाडीह स्टेशन और वरीय अधिकारियों को दी। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यह गाड़ी ट्रैक पर खड़ी रही। गाड़ी को फिर जोड़ कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हालांकि इसकी पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एक मालगाड़ी बरवाडीह की ओर से गढ़वा की ओर जा रही थी। तभी केचकी स्टेशन के करीब कंचनपुर गांव के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक खुल गए और ट्रेन ट्रैक पर ही रुक गई। इसके बाद आनन फानन में इसकी जानकारी चालक ने बरवाडीह रेलकर्मियों और वरीय अधिकारियों को दी।
सूचना के बाद बरवाडीह से आये रेलकर्मियों ने मालगाड़ी को जोड़कर उसे पुनः गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही।