बालूमाथ: गर्म पानी से जलने से युवती गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में हुआ इलाज
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
Girl seriously injured
लातेहार : बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा रोहन गांव निवासी रियाज अंसारी की पुत्री तरन्नुम परवीन गर्म पानी से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है।
घायल युवती को परिजनों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेश कुमार एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया। इस घटना में तरन्नुम परवीन का दाहिना हाथ बुरी तरह से झुलस गया है। जिस कारण उसे असहनीय पीड़ा हो रही है।
Girl seriously injured