पलामू: शादी से पहले गर्भवती हुई लड़की, दहेज़ की मांग पर अड़ा प्रेमी का पिता, मामला पहुंचा थाने
पलामू में प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। प्रेमी और प्रेमिका की शादी में दहेज एक बड़ी बाधा बन गया है। मामला तरहसी थाने की मंझौली पंचायत का बताया जा रहा है। मोहल्ले की एक युवती का मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी से पहले गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी उन्होंने युवक को दी। जब इस बात की जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों की शादी के लिए दहेज की शर्त रखी।
लड़के के पिता का कहना है कि वह एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल लेकर ही शादी की इजाजत दे सकता है। लड़की के माता-पिता नहीं हैं। इतनी बड़ी रकम का इंतजाम वह नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए शादी में बड़ा पेंच है। मामला थाने पहुंच गया है।
इस मामले में लड़की की बहन ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पहले दोनों परिवारों के बीच समझौता कराने की कोशिश की लेकिन लड़के के परिवार वाले अपनी शर्त पर कायम रहे। बच्ची के परिजन परेशान हैं। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।
गुरुवार को दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि अगर लड़के की दहेज की मांग थोड़ी कम हुई तो वह बाकी रकम का इंतजाम करने की कोशिश करेगा लेकिन वह नहीं मान रहा है।