गढ़वा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराये बाइक सवार दो युवकों की मौत, मातम में बदली बहन की शादी
garhwa news accident
गढ़वा : चिनियां थाना क्षेत्र के विलायती खैर गांव में रविवार की अहले सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान चिनियां थाना क्षेत्र के नेमना गांव के रामसुंदर सिंह का पुत्र अरविंद कुमार सिंह (24 वर्ष) और बिलैतीखैर निवासी प्रभन सिंह (23 वर्ष) पिता नारायण सिंह के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार दोनों पड़ोस के किसी गांव में आर्केस्ट्रा देखने जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्मार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि मृतक अरविंद सिंह के बहन की शादी रात में होने वाली थी जो मातम में बदल गयी।
garhwa news accident