लातेहार में राहुल सिंह गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
लातेहार में राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
लातेहार : लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया है। अपराधियों को मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के ओपाग गांव निवासी गौतम कुमार व देवबली कुमार सिंह, लातेहार के टेमकी गांव निवासी साहिल अंसारी व मनिका निवासी रोहित सिंह शामिल हैं।
गुरुवार को प्रेस वार्ता में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के अपराधी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क की साइडिंग पर हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसडीपीओ भरत राम व मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दोमुहान के पास पुलिस को देख अपराधी अपनी मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने सभी अपराधियों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फिरौती वसूलने के लिए इलाके में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इन्हीं अपराधियों ने एक निर्माण स्थल पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल के अलावा चार जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम, मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, मिश्रा मांझी, नुनमन मियां समेत मनिका थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
लातेहार में राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार