Breaking :
||चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ हो त्वरित कार्रवाई : के. रवि कुमार||जानिये झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को राजनीतिक दलों से क्या है अपेक्षायें||झारखंड में 21 मार्च तक बारिश की संभावना, 19 को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी||झारखंड: सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, चार युवकों की मौके पर मौत||चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के गृह सचिव को हटाया||पलामू से भाजपा के घोषित उम्मीदवार वीडी राम ने गिनायी उपलब्धियां, कहा- बाहरी बताकर विरोध, विपक्ष का खेल||होली के दौरान विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अश्लील गानों और डीजे पर प्रतिबंध||लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटी झारखंड पुलिस, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं||JPSC पेपर लीक मामले पर सांसद अर्जुन मुंडा ने जतायी चिंता, कहा- त्वरित जांच कर कार्रवाई करे चम्पाई सरकार||लातेहार: बारियातू में महायज्ञ स्थल पर बनी कुटिया में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Tuesday, March 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक

अमित कुमार/लातेहार

पिकअप के चालक को गैस कटर से काटकर निकाला गया बाहर

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के भारूका पेट्रोल पंप के पास एनएच 39 पर बुधवार रात करीब आठ बजे ट्रक और पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. और पिकअप में सवार ड्राइवर समेत चार लोग वाहन में ही फंस गए.

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के सहयोग से गैस कटर मिस्त्री को बुलाकर तत्काल बचाव अभियान चलाया गया. वहीं पिकअप वाहन में फंसे ड्राइवर सोनू कुरेशी (35 वर्ष) पिता गुलाम कुरैशी, मोहम्मद साबिर (25 वर्ष) पिता मोहम्मद सैयद, मोहम्मद नासिर (30 वर्ष), मोहम्मद अरशद (32 वर्ष) पिता मोहम्मद अख्तर (सभी रामगढ़ निवासी) को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जिसके बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर पिकअप वाहन का चालक सोनू कुरेशी, मोहम्मद साबिर, मो. नासिर तीनो को रांची रिम्स रेफर कर दिया.

घायल मो. अरशद ने बताया कि वे सभी पिकअप में खासी लोड कर नगर उंटारी से रामगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान घुमावदार मोड़ पर एक ट्रक से आमने सामने में टक्कर हो गयी. जिसमें सभी पिकअप वाहन में ही फंसे रहे.

बताया जाता कि है ट्रक रांची से डालटेनगंज की ओर जा रही थी. हालांकि ट्रक में सवार दो लोग सुरक्षित रहें. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस का सहयोग किया. पुलिस पिकअप वाहन और ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी है और अग्रतेर कार्रवाई में जुट गयी है. इस दौरान एनएच 39 पर आधे घंटे तक वाहनो का अवगमन पूरी तरह से ठप रहा.

Latehar Accident News Today