Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार: बालूमाथ रेलवे ओवर ब्रिज के पास चोरी के लोहे के साथ चार गिरफ्तार, वाहन जब्त

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ-चंदवा मार्ग स्थित बालूमाथ रेलवे ओवरब्रिज के पास चोरी के लोहे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा प्रखंड क्षेत्र स्थित अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप का लोहा चोरी कर कुछ लोग बालूमाथ की ओर आ रहे हैं। इसी सूचना पर बालूमाथ रेलवे ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चोरी के अवैध लोहा लदा वाहन के साथ 4 लोगों को पकड़ा गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पकड़े गये लोगों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के धाधु ग्राम निवासी मो तैयब मियां का पुत्र मोहम्मद असगर आलम उर्फ नेहाल, मोहम्मद कलीम का पुत्र मोहम्मद शकील मोहम्मद, हसीबुउल्ला खान का पुत्र मोहम्मद इश्तियाक अहमद व मोहम्मद मुस्तकीम खान का पुत्र मोहम्मद मुजफ्फर खान शामिल है।

बालूमाथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया है। जब्त वाहन में दो गैस सिलेंडर के साथ-साथ 5 क्विंटल चोरी का लोहा लदा हुआ है। इस संबंध में बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 379, 434 के तहत कांड संख्या 45/2003 दर्ज किया गया है।

छापामारी अभियान को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक संजय चौधरी के साथ कई सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मालूम हो कि चंदवा प्रखंड क्षेत्र स्थित अभिजीत पावर प्लांट में इन दिनों स्क्रैप के चोरी का धंधा जोरों पर है। चोरी का लोहा बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कबाड़ी के दुकान में बेचा जाता है। सूत्र बताते हैं कि चोरी के लोहा की खरीदारी को लेकर प्रशासन की मौन सहमति प्राप्त है।