Breaking :
||लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार में पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर के बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नितीश कुमार यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बीदिर गांव में पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर बासुदेव गंझू उर्फ गोपाल जी के पुत्र सकलदीप गंझू (25) का शव घर के पास कुएं से बरामद किया गया है। आशंका जतायी जा रही है कि बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव को घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

मृतक के पिता बासुदेव गंझू उर्फ गोपाल जी ने बताया कि बुधवार की रात वह घर के बगल में शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसके बाद वह रात करीब एक बजे तक विवाह समारोह में मौजूद था। गुरुवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा। इसके बाद परिजनों ने हेरहंज थाने को सूचना दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में सदल बल सहित बीदिर गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक घर में लाश पड़ी थी।

आपको बता दें कि बासुदेव गंझू उर्फ गोपाल जी भाकपा माओवादी के पहले सब जोनल कमांडर थे। इसके बाद टीएसपीसी में सब जोनल कमांडर के पद पर कार्यरत रहते हुए 24 जनवरी 2020 को उन्होंने पुनर्वास नीति के तहत पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बासुदेव गंझू उर्फ गोपाल जी के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। वहीं मृतक सकलदीप गंझू का एक पुत्र है। मृतक सकलदीप छोटा बेटा था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।