Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

महिला समाजसेवी की पहल पर टीबी रोग से मृत व्यक्ति के परिजनों को उपलब्ध कराया गया खाद्यान

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत छेचा पंचायत के चपरी गाँव में विगत 10 जनवरी को टीवी रोग से ग्रसित रमेश भुईया की मौत हो गई थी। जिसके बाद क्रियाक्रम और परिवार को सरकारी सहायता दिलाने को लेकर प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर ने उसके परिजनों से मुलाक़ात की थी। मुलाक़ात के बाद इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मदद की अपील की थी।

अपील के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने मामले में संज्ञान लेते हुए आपूर्ति पदाधिकारी को रमेश भुईया के क्रियाक्रम के लिए अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद मंगलवार को जरूरत और प्रणाली केंद्र के संचालक के द्वारा गांव के युवा समाजसेवी पप्पू पासवान की मौजूदगी में परिवार को चालव औऱ गेंहू दिया गया।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्दी ही रमेश भुईया की पत्नी को प्रावधान के तहत पेशन औऱ परिवारिक लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किए गए सार्थक पहल के लिए प्रखंड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर व रमेश भुईया के परिजनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले इसको लेकर हर किसी को पहल करनी चाहिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पहल करते हुए जरूरतमंद परिवार को मदद दिया जाना काफी सराहनीय कदम है।