बिहार के स्टेशन पर खड़ी सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग
madhubani bihar train fire
Madhubani: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्र सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक शनिवार सुबह 9:50 बजे आग पर काबू पा लिया गया है. खाली ट्रेन होने की वजह से घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
बताया जा रहा कि रात में ही ये ट्रेन दिल्ली से मधुबनी पहुंची थी और स्टेशन में खड़ी रहने के दौरान इसमें आग लग गई. देखते ही देखते ट्रेन धू-धूकर जलने लगी. स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कवायद शुरू की. इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंची और आग पर काबू पा लिया. अभी ये साफ नहीं हुआ कि आग कैसे लगी.
madhubani bihar train fire