Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन व चिकित्सक पर लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

city hospital latehar FIR

लातेहार : कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को किनामाड़ स्थित सिटी अस्पताल के प्रबंधन व चिकित्सक के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाकोठी निवासी राहुल कुमार सिंह की ओर से दायर की गई अदालती शिकायत के आधार पर आज सदर थाने में सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन व डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका केस नंबर -10/2022 है।

आपको बता दें कि विगत 21 दिसंबर 2021 को लातेहार व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अब्दुल नसीर की अदालत ने शिकायतवाद संख्या 433/21 की सुनवाई करते हुए सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर, डायरेक्टर, डॉक्टर व कम्पाउंडर समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

उक्त शिकायतवाद में स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह ने चिकित्सकीय लापरवाही बरतने का आरोप लातेहार सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाया था। उन्होंने कहा था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से उनके पिता की मौत हो गई थी।

https://www.facebook.com/newssenselatehar

https://thenewssense.in/category/latehar

city hospital latehar FIR

इसे भी पढ़ें :- लातेहार : उद्घाटन के दूसरे ही दिन City Hospital में अम्बाकोठी के मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप