देवघर पहुंची फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं का किया अभिवादन, देखें वीडियो
देवघर : महाशिवरात्रि पर्व में शामिल होने देवघर आयीं फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने रविवार सुबह सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका गौतम के साथ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा खत्म करने के बाद भाग्यश्री ने पत्रकारों से कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा मंदिर में दर्शन करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने देवघर आमंत्रित करने के लिए सांसद निशिकांत दुबे का आभार व्यक्त किया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस मौके पर सांसद ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र का बतौर सांसद प्रतिनिधित्व किये मुझे 15 साल हो गये हैं। बाबा भोलेनाथ की कृपा से निरंतर विजय प्राप्त हुई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर में पूजा करना मेरे जीवन में बहुत आनंद का क्षण रहा है। भोले बाबा की कृपा से महाशिवरात्रि पर्व का निर्विघ्न समापन संभव है। बाबा के चरणों में नतमस्तक हैं।
गौरतलब है कि भाग्यश्री विगत 18 फरवरी को प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के साथ महाशिवरात्रि पर्व में भाग लेने के लिए देवघर पहुंची थीं। उन्होंने मनोज तिवारी और सांसद निशिकांत दुबे के साथ शिव बारात में शिरकत की और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
Deoghar Film actress Bhagyashree