Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

डायन बिसाही को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ घायल, चार रिम्स रेफर

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी क्षेत्र के लोदमदाग ग्राम में गुरुवार की अहले सुबह डायन बिसाही को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।

घायलों में एक पक्ष के निर्मल यादव, मुनिया देवी, मनोज यादव, अरुण कुमार जबकि दूसरे पक्ष के सुरेश यादव, सोनी कुमारी, बसंती देवी, प्रतिमा देवी व इंद्रमणि मसोमत शामिल है।

सभी घायलों को परिजनों की सहायता बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थित को देखते हुए सुरेश यादव, सोनी कुमारी, निर्मल यादव एवं मुनिया देवी को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल निर्मल यादव ने बताया कि मेरी मां पार्वती देवी को डायन कह कर सुरेश यादव एवं उसके परिजनों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस बात को लेकर 1 वर्ष पूर्व भी बालूमाथ थाना में आवेदन दिया था।

वही सुरेश यादव ने बताया कि मैं अपनी जमीन पर बांस रख रहा था जिसे निर्मल यादव द्वारा विरोध किया गया। उसके बाद घटना मारपीट में बदल गई। जिससे नौ लोग घायल हो ग। .

इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *