Breaking :
||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: अनियंत्रित कार के धक्के से ससुर-दामाद घायल, पुलिस ने पेश की मिसाल

पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे ससुर और दामाद को टक्कर मार दी। साथ ही पांच गाड़ियों में टक्कर मारते हुए सेंट्रल जेल की दीवार से टकरा गयी। घटना के बाद पुलिस ने जहां घायल ससुर-दामाद को एमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहीं कार को जब्त कर लिया है। चालक को शहर थाना लाया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि रेहला थाना क्षेत्र के सुलुमदाग के रहने वाले उपेंद्र राम जेलहाता (35) इलाके में डॉक्टर अरुण शुक्ला के अस्पताल में अपने ससुर सीता राम के हाथ का प्लास्टर हटवाने के लिए आया था। अस्पताल में नंबर लेट रहने के कारण ससुर और दामाद दोनों सड़क किनारे नाश्ता कर रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने दोनों को चपेट में लेते हुए पांच गाड़ियों में टक्कर मारते हुए सेंट्रल जेल की दीवार से टकरा गयी।

बताया जाता है कि जेलहाता इलाके के सूर्य प्रताप सिंह के पुत्र ने तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया।

एंबुलेंस का इंतजार ना कर अपनी गाड़ी में दोनों घायलों को एमएमसीएच ले जाने में टीओपी वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा और उनके जवानों ने मदद की। एमएमसीएच में स्ट्रेचर पर लादकर इलाज के लिए भर्ती कराया। टीओपी वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा और उनकी सभी टाइगर टीम ने कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश की।

Palamu Latest News Today