किसान 31 अगस्त तक करा सकेंगे फसल बीमा, जानें पूरी डिटेल
झारखंड फसल बीमा योजना
रांची : बिरसा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) अन्तर्गत किसानों का बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल-2024 के लिए फसल बीमा कराया जा रहा है। इसका लाभ लेने को सभी जिलों में सूचना जारी की जा रही है। इसका लाभ लेने को इच्छुक किसान नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र जा सकते हैं। ऐसा संभव ना हो तो पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाईन स्वतः आवेदन farmer login के माध्यम से दे सकते हैं।
बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक
पंजीकरण में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राजस्व पदाधिकारी द्वारा निर्गत भूमि प्रमाण पत्र (नवीनतम) चाहिए। तत्काल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में मुखिया या प्रधान से सत्यापित वंशावली एवं भूमि विवरणी, बटाई प्रमाण पत्र (नोटराईज्ड शपथ पत्र), स्वसत्यापित फसल बुआई प्रमाण पत्र और मोबाईल नम्बर की भी जरूरत रजिस्ट्रेशन के समय होगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा। योजना के तहत खरीफ फसल अंतर्गत अगहनी धान के लिए 65500 रुपये प्रति हेक्टेयर एवं भदई मकई के लिए 50750 रुपये प्रति हेक्टेयर का बीमा किया जायेगा।
झारखंड फसल बीमा योजना