Saturday, February 8, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में 21 जनवरी को ऊर्जा मेले का आयोजन, बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का होगा समाधान

लातेहार : लातेहार विद्युत शक्ति उपकेन्द्र में 21 जनवरी दिन शनिवार को उर्जा मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र लातेहार में 21 जनवरी दिन शनिवार को उर्जा मेला का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस उर्जा मेला में बिजली उपभोक्ता झारखण्ड सरकार के द्वारा घोषित 100 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नया विद्युत कनेक्शन लेने एवं खराब मीटर बदलने, पुराना कनेक्शन में नया मीटर लगाने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मेले में गलत विद्युत विपत्र सुधार हेतु आवेदन, जले हुए ट्रांसर्फारमर के बदलने हेतु आवेदन सहित अन्य बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कर बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान करायें और उर्जा मेला को सफल बनायें।